चाचा जी तुम ज़िंदाबाद
सदा तुम्हारी याद सताती
दिल पर तुम करते हो राज़
बाल दिवस का रूप मनाते
तुम्हे याद करते हम आज
देश भक्ति की सीख तुम्ही से
प्यार तुम्हारा सब बच्चों को
युवा देश की शक्ति हैं होते
यही सिखाया हम सच्चों को
छोड़ राजसी ठाठ निराले
तुम आये गाँधी के साथ
कभी जेल तो कभी आमरण
करके अंग्रेज़ो से बात
उन्हें निकाला देश हमारे
आज़ादी की दी सौगात
आज स्वतंत्र तुम्हारी खातिर
चाचा जी तुम ज़िंदाबाद
ओ मेरे चाचा ओ मेरे चाचा
तुम्हे समर्पित श्रद्धा सुमन
आज तुम्हारा है जन्मदिन
शत शत नमन शत शत नमन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें