मेरे टीचर सबसे प्यारे
मेरी मैडम सबसे प्यारी
मेरे टीचर सबसे न्यारे
शीश झुकाकर हाथ जोड़कर
करें नमस्ते बच्चे सारे
कभी प्यार से कभी खेल से
नित सुन्दर बातें बतलाये
ऐसी शिक्षा हमें सिखाते
जीवन में उन्नति कर जाए
यही दुआ मेरी भगवन से
रहें सलामत शिक्षक सारे
उनका नाम करेंगे रोशन
मिलजुलकर हम बच्चे सारे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें